Aise Na Chhoro Lyrics In Hindi – Guru Randhawa द्वारा गाया गया है. Rashmi Virag ने Aise Na Chhoro Song Lyrics लिखे हैं. Manan Bhardwaj द्वारा इस गाने का म्यूजिक दिया गया है. Featuring : Mrunal Thakur
Table of Contents
Aise Na Chhoro Lyrics In Hindi
कहते थे जो छोड़ दो सारी बुरी आदतें
आज हमारी सबसे बुरी आदत बने बैठे हैं
एक वो हैं जो ख़ुश हैं किसी ओर के साथ
इक हम हैं जो अपनी बुरी हालत करे बैठे हैं
रूठोगे मनाऊंगा मैं
कसमें निभाउंगा मैं
दर्द तेरे लेके सारे
खुल के मुस्कुराऊंगा मैं
उफ़ तक करूँगा ना मैं
ग़म तेरे चुराऊँगा मैं
बात ना करो जाने की
पल में मर ही जाऊँगा मैं
ऐसे ना छोड़ो मुझे
ऐसे ना छोड़ो मुझे
ऐसे ना छोड़ो मुझे
ऐसे ना छोड़ो मुझे
तेरे बिना जीना छोड़ो
चल भी ना पाउँगा मैं
ज़ख़्म ये जुदाई वाले
भर ही ना पाऊंगा मैं
ज़िन्दगी से तू गया तो
ज़िन्दगी से जाऊँगा मैं
बात ना करो जाने की
पल में मर ही जाऊँगा मैं
ऐसे ना छोड़ो मुझे
ऐसे ना छोड़ो मुझे
ऐसे ना छोड़ो मुझे
ऐसे ना छोड़ो मुझे
हो मेरी आँखों में तुम्हारे ख़्वाब हों
ओर तुम ना हो
ओह पास मेरे याद तेरी सांस ले
ओर तुम ना हो
हो मेरी आँखों में तुम्हारे ख़्वाब हों
ओर तुम ना हो
ओह पास मेरे याद तेरी सांस ले
ओर तुम ना हो
हो गया जो ऐसा तो फिर
सांस ना ले पाऊंगा मैं
टूट जाऊँगा मैं पूरा
जुड़ ही ना पाऊंगा मैं
ऐसे ना तोड़ो मुझे
ऐसे ना छोड़ो मुझे
ऐसे ना छोड़ो मुझे
ऐसे ना छोड़ो मुझे
बाद मेरे इन आँखों में
हैं दुआ के आंसू
कोई आये ना
आये ना आये ना
जा रहा हूँ मैं दुनिया से
पर ना जाने क्यूँ तू दिल से
जाए ना जाए ना
जाए ना
पार जाके आस्मां के
लौट नहीं पाऊंगा मैं
बात मेरी लिख के ले लो
तुमको याद आऊंगा मैं
पूछेगा जो खुदा मुझसे
नाम मेरे क़ातिल का तो
है कसम चाहे कुछ भी हो
कुछ नहीं बताऊंगा मैं
हाय ऐसे ना ……