Jugnu Lyrics In Hindi – Badshah, Nikhita Gandhi

Jugnu Lyrics In Hindi
Song
Jugnu
Singer
Badshah And Nikhita Gandhi
Lyricist/Music
Badshah

Jugnu Lyrics In Hindi – Badshah और Nikhita Gandhi द्वारा गाया गया है. Badshah ने Jugnu Song Lyrics लिखे हैं . Hiten ने इस गाने का म्यूजिक दिया है. Featuring : Akanksha Sharma

Table of Contents

Jugnu Lyrics In Hindi

हो जो ना पास तू तो
आती ढंग से सांसें नहीं
चिड़चिड़ा सा रहता हूँ मैं
लगता कुछ भी ख़ास नहीं

जब से मरने लगे हैं तुझपे
बचने की कोई आस नहीं मेरी

ज़िन्दगी में आयी जबसे Vibe ही बदल गयी
घूमता था मैं आवारा लाइफ सी सम्भल गयी
दुनिया मेरी डार्क सी मे लाइट सी एक जल गयी यह

तेरी बातों में तो खो सा गया
मेरी रातों में दिन हो सा गया
प्यार कहते जिसको वो Finally
वो हो सा गया
Finally Finally Finally

रहा ना पहले सा Shy अब
समझ में कुछ ना आये अब
बोलो ना क्या किया जाए अब
आँखों से नींदें हैं गायब

खुश हूँ मैं इतना क्यूँ
तुझको तबज़्ज़ो मैं क्यूँ दूँ
जाने क्या हुआ मुझे
तेरे प्यार में चमकूं
जैसे जुगनू

पागल भी दिखता मुझको दिल के शेप में
हैप्पीनेस रहने लगी मेरी जेब में
हारने में है मजा ये वो गम है
हालात जो है तेरी मेरी भी Same है

तेरी बातों में तो खो सा गया
मेरी रातों में दिन हो सा गया
प्यार कहते जिसको वो Finally
वो हो सा गया
Finally Finally Finally

रही ना पहले सा Shy अब
समझ में कुछ ना आये अब
बोलो ना क्या किया जाए अब
आँखों से नींदें हैं गायब

खुश हूँ मैं इतना क्यूँ
तुझको तबज़्ज़ो मैं क्यूँ दूँ
जाने क्या हुआ मुझे
तेरे प्यार में चमकूं
जैसे हूँ जुगनू

तुझको अब दूर मुझसे
कुछ ना तुझसे पहले था
कोई कर ना पायेगा
कुछ ना तेरे बाद में
सोचना क्या जाने जाना
हाथ तेरे हाथ में
जो होगा देखा जाएगा
दुनिया जाए भाड़ में

तुझको अब दूर मुझसे
कुछ ना तुझसे पहले था
कोई कर ना पायेगा
कुछ ना तेरे बाद में
सोचना क्या जाने जाना
हाथ तेरे हाथ में
जो होगा देखा जाएगा

रहा ना पहले सा Shy अब
समझ में कुछ ना आये अब
बोलो ना क्या किया जाए अब
आँखों से नींदें हैं गायब

खुश हूँ मैं इतना क्यूँ
तुझको तबज़्ज़ो मैं क्यूँ दूँ
जाने क्या हुआ मुझे
तेरे प्यार में चमकूं
जैसे हूँ जुगनू

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *