Table of Contents
Mousam Song Credits
Song | Mousam |
Singer | Nikk |
Lyricist | Jabby Gill |
Music | Harley Joasan |
Mousam Lyrics In Hindi – Nikk द्वारा गाया गया है. Jabby Gill ने Mousam Song Lyrics लिखे हैं. Harley Joasan द्वारा इस गाने का म्यूजिक दिया गया है.
Mousam Lyrics In Hindi
मौसम कह रहा है
मुझसे मिलोगे आज तुम
मौसम कह रहा है
मुझसे मिलोगे आज तुम
बूंदे बूंदे गिरें बदन पे तेरे
सीने मे सीने मे आग लगे मेरे
बाँहों मे लिपट जाओ
ना दूर रहोगे आज तुम
मौसम कह रहा है
मुझसे मिलोगे आज तुम
मौसम कह रहा है
मुझसे मिलोगे आज तुम
आने से तेरे झूमते बादल
देखा तुझे तो हम हुए पागल
लड़ के खुदा से तुझे किया हासिल
लड़ के खुदा से तुझे किया हासिल
ना जीएंगे बिन तेरे
यही कहोगे आज तुम
मौसम कह रहा है
मुझसे मिलोगे आज तुम
मौसम कह रहा है
मुझसे मिलोगे आज तुम
दिन गुजरे इंतज़ार मे तेरे
यादों मे गुजरे रातें मेरी
कुछ ना कहूं मैं तुमको
सुनता रहू बस बातें तेरी
दिल की बातें
दिल से करोगे आज तुम
मौसम कह रहा है
मुझसे मिलोगे आज तुम