Move Lyrics In Hindi – Raftaar द्वारा गाया गया Mr. Nair Album से Latest Song है. Raftaar ने Move song लिखे हैं. इस गाने का म्यूजिक Raftaar ने दिया है.
Table of Contents
Move Lyrics In Hindi
येह
थोड़ा मूव बेबी
रफ़्तार
हाय मेरा सर तू घुमाये आये
मेरे सीने में सुइयां चुभाये आये
मुझे पिए बिना चढ़ा है सुरूर
तेरी आखें इस बन्दे को
नशे में डुबाये आये
मुझको तू मुझसे चुरा ले ज़रा हाय
पास तू मुझको बुला ले ज़रा
दिल रहता है सारा दिन भरा भरा
सब तेरी है गलती है
सब तेरा करा धरा
यह हाथ नी आने की
यह साथ नी जाने की
पर बात करूँ बेबी
मैं तो साथ निभाने की
जैसे मूव तू करती है
लगता है जान से मारेगी
या तू प्यार से मारेगी
या रफ़्तार से मारेगी
जैसे मूव तू करती है
लगता है जान से मारेगी
या तू प्यार से मारेगी
या रफ़्तार से मारेगी
मूव यह रुकने नी वाली
Move यह रुकने नी वाली
मूव यह रुकने नी वाली
मूव
यह रुकने नी वाली
कसम है खा ली
घूमे जैसे बॉडी की फिरकी बना ली
सब हुए लट्टू रुकना ना अब तू
तेरी लिए बीट बजे तेरे लिए ताली
बदन लचीला बेबी रबर बैंड है
Bend down करे दोनों घुटनों पे hand है
तुझे सजने की ना है ज़रुरत
पहने तू 100 की भी jeans तो brand है
जैसे मूव तू करती है
लगता है जान से मारेगी
या तू प्यार से मारेगी
या रफ़्तार से मारेगी
जैसे मूव तू करती है
लगता है जान से मारेगी
या तू प्यार से मारेगी
या रफ़्तार से मारेगी
Everybody go
मूव मूव..
Move तू करती
मूव तू करती
मूव तू करती
रफ़्तार से मारेगी
Written By: Raftaar