Filhaal 2 Mohabbat Lyrics In Hindi – B Praak द्वारा गाया गया है. Jaani ने Filhaal 2 Mohabbat Song Lyrics लिखे हैं. B Praak द्वारा इस गाने का दिया गया है. Starring : Akshay Kumar, Nupur Sanon, Ammy Virk
Table of Contents
Filhaal 2 Mohabbat Lyrics In Hindi
एक बात बताओ तो यादों में मरते हो
क्या तुम हमसे अब भी मोहब्बत करते हो
एक बात बताओ तो यादों में मरते हो
क्या तुम हमसे अब भी मोहब्बत करते हो
तुम जिनके हो अभी उनके बारे बताना
क्या आता है उनको तुम्हें चुप कराना
तुम जिनके हो अभी उनके बारे बताना
क्या आता है उनको तुम्हें चुप कराना
जानी ने रो रो कर समंदर भर दिया
क्या तुम भी रो रो के नदियां भरते हो
एक बात बताओ तो यादों में मरते हो
क्या तुम हमसे अब भी मोहब्बत करते हो
हो मेरी इस गल दा कोई जवाब देदे ना
एह खुद नु सवाल बार करां मैं
एह खुद नु सवाल बार करां मैं
मैं प्यार करा ओहनू जो प्यार करे मैनु
या ओदा होजा जिहदे नाल प्यार करा मैं
या ओदा होजा जिहदे नाल प्यार करा मैं
इतना फरक मेरी और उनकी मोहब्बत में
हम तुमसे डरते थे तुम उनसे डरते हो
एक बात बताओ तो यादों में मरते हो
क्या तुम हमसे अब भी मोहब्बत करते हो
वो कौन है मुझसे पूछे मेरी हमसफ़र हर बारी
हो तेरे नाम से पुकार बैठे उसे कई बारी
हो तेरे नाम से पुकार बैठे उसे कई बारी
जो हम तेरे न हुए उनके भी होंगे न
हम वादा करते है क्या तुम भी करते हो
एक बात बताओ तो यादों में मरते हो
क्या तुम हमसे अब भी मोहब्बत करते हो
हो इतना ना करो तुम याद की दिल तोड़ना पड़ जाए
हम जिसके है अभी उसे छोड़ना पड़ जाए
इतना ना करो तुम याद की दिल तोड़ना पड़ जाए
हम जिसके है अभी उसे छोड़ना पड़ जाए
तुम्हे जो भी कहना है कह दो
इतना क्यों डरते हो
तुम हमपे ज्यादा मरते थे
या उनपे मरते हो
मैं अब तो चला गया हु
अब तो जवाब दो
क्या तुम हमसे अब भी
मोहब्बत करते हो