
Afsos Karoge Lyrics In Hindi – Stebin Ben द्वारा गाया गया है. Sanjeev Chaturvedi ने Afsos Karoge Song Lyrics लिखे हैं. Sanjeev और Ajay द्वारा इस गाने का Music दिया गया है.
Table of Contents
Afsos Karoge Lyrics In Hindi
नज़रें चुराके मुझसे जा तो रहे हो
पर आईने से कैसे नज़रें चुराओगे
ज़िंदा रहूँगा मैं एहसास में हरदम
दावा है मेरा तुम ना मुझे भूल पाओगे
जब ज़िक्र होगा इश्क़ का तो रो ही पड़ोगे
अफ़सोस करोगे अफ़सोस करोगे
लिखके लीजिएगा इक रोज़ करोगे
अफ़सोस करोगे अफ़सोस करोगे
लिखके लीजिएगा इक रोज़ करोगे
मेरी मोहब्बतों की दोगे मिसाल तुम
फ़ुर्सत में करोगे खुदी से सौ सवाल तुम
तन्हा बना के मुझको महफ़िल सजाओगे
देकर के अश्क़ मुझको कैसे मुस्कुराओगे
तुम अपनी संगदिली हर्ज़ाना भरोगे
अफ़सोस करोगे अफ़सोस करोगे
लिखके लीजियेगा इक रोज़ करोगे
अफ़सोस करोगे अफ़सोस करोगे
लिखके लीजियेगा इक रोज़ करोगे
तेरे बाद तेरी याद को भुला ना सकूंगा
अब और किसी से ये दिल लगा ना सकूंगा
तू आये या ना आये इंतज़ार रहेगा
तुझसे ही प्यार था तुझी से प्यार रहेगा
मेरे बग़ैर तुम भी यार तन्हा रहोगे
अफ़सोस करोगे अफ़सोस करोगे
लिखके लीजियेगा इक रोज़ करोगे
अफ़सोस करोगे अफ़सोस करोगे
लिखके लीजियेगा इक रोज़ करोगे
Written by : Sanjeev Chaturvedi

Stebin Ben
Lyricist
Sanjeev Chaturvedi
Music
Sanjeev And Ajay
Aadat Lyrical video – Singga