Bachpan Ka Pyaar Lyrics In Hindi – Badshah

Bachpan Ka Pyaar Lyrics In Hindi
Song
Bachpan Ka Pyaar
Singer
Badshah, Sahdev Dirdo, Aastha Gill And Rico
Lyricist
Badshah
Music
Hiten

Bachpan Ka Pyaar Lyrics In Hindi – Badshah, Sahdev Dirdo, Aastha Gill और Rico द्वारा गाया गया है. Badshah ने बचपन का प्यार लिरिक्स लिखे हैं. Hiten द्वारा इस गाने का Music दिया गया है.

Bachpan Ka Pyaar Lyrics In Hindi

जाने मेरी जानेमन
बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे
जैसा मेरा प्यार है जान तुझे किया है
बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे
जाने मेरी जानेमन
बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे

I gave my love to you
cos you are one of a kind girl
Always on my mind girl
I don’t know what to do

हाँ चेहरे से तेरे जाने ना दू हंसी
और आँखों से तेरी आंसू ना आने दू
मुझको बता मेरे बिना तू क्या करेगी
किसकी बाँहों मैं जाके आँहें तू भरेगी
मुझको फ़िकर नहीं यह दुनिया क्या कहेगी
तू ही थी, तू ही है, तू ही रहेगी

जाने मेरी जानेमन
बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे
जैसा मेरा प्यार है जान तुझे किया है
बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे
जाने मेरी जानेमन
बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे

तेरे आशिक़ के दिल से कोई दिल सच्चा नहीं
हमें For Granted लेना बिलकुल भी अच्छा नहीं
गलती से भी खो बैठा तुझको तो मर जाऊंगा
प्यार मेरा बच्चों वाला है पर मैं बचा नहीं

एक एक वादा जो किआ मैं वो निभाऊंगी
छोड़ के तुझको कभी कहीं नहीं जाउंगी
तू सोच भी नहीं सकता जो मैं वो कर जाउंगी
दूर हुयी तुझसे तो मैं भी मर जाउंगी

जाने मेरी जानेमन
बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे
जैसा मेरा प्यार है जान तुझे किया है
बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे
जाने मेरी जानेमन
बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे
बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे
जाने मेरी जानेमन
बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *