Bhagwan Aur Khuda Lyrics In Hindi By Manoj Bajpayee एक Poem है, जिसमे United India और Keep India Safe जैसी प्रतिज्ञा को लेकर Manoj Bajpai कविता पढ़ रहे है। Bhagwan Aur Khuda Song के Lyrics Milap Milan Zaveri ने लिखे है। इस Peom का Music Lijo George ने दिया है।
Table of Contents
Bhagwan Aur Khuda Lyrics In Hindi
भगवान् और ख़ुदा आपस में बात कर रहे थे
मंदिर और मस्जिद के बिच
चौराहे पर मुलाक़ात कर रहे थे
के हाथ जोड़े हुए हों
या दुआ में उठें
कोई फ़र्क नहीं पड़ता है
कोई मन्त्र पढ़ता है
तो कोई नमाज़ पढता है
इंसान को क्यूँ नहीं आती शर्म है
जब वो बन्दूक दिखा के पूछता है
के क्या तेरा धर्म है
उस बन्दूक से निकली गोली
ना ईद देखती है ना होली
सड़क पे बस सज़ती है
बेगुनाह खून की रंगोली
भगवान् और ख़ुदा आपस में बात कर रहे थे
मंदिर और मस्जिद के बिच
चौराहे पर मुलाक़ात कर रहे थे
सबको हम दोनों ने इसी मिटटी से बनाया
कोई जनमा अम्मी की कोख़ से
तो कोई माँ की गोद में रोता हुआ आया
कौन है वो कम्बख़्त
जिसने नफतरत का पाठ पढ़ाया
किसी अकबर को कहा माँ को मार
और अमर के हाथों अम्मी को मरवाया
ममता का गला घोटने वाले
बेवकूफों को कोई समझाओ
मज़हब की इस जंग में तुमने
इंसानियत को दफनाया
भगवान् और ख़ुदा आपस में बात कर रहे थे
मंदिर और मस्जिद के बिच
चौराहे पर मुलाक़ात कर रहे थे
Written By: Milap Milan Zaveri
Wah g wah kya bat h