Damn Lyrics In Hindi – Raftaar, KR$NA

Damn Lyrics In Hindi – Raftaar और KR$NA द्वारा गाया गया है. Raftaar और KR$NA ने Damn Song Lyrics लिखे हैं। इस गाने का संगीत Raftaar ने दिया है। गाने की संगीत वीडियो Sachadawg द्वारा निर्देशित है, और इसमें Raftaar और KR$NA Ankit Khannaशामिल हैं।

Table of Contents

Damn Lyrics In Hindi

येह
कभी कभी मुझे लगे
मेरे पीछे एक साया
जो आया है मुझे बताने की
वो आगे ज्यादा जो चाटे जमाने की
लत्त बड़ी लगी जिन्हें औरों की खाने की
हाँ .. कितना ही खा लेंगे हाँ
कितना बचा लेंगे हाँ (Ya, Ya)

भागे जो बाबर्ची इनके
तोह खुद का बना लेंगे क्या (Ya, Ya)
खुद को संभालेंगे क्या
या कर्मा मिटायेंगे हाँ (हाँ हाँ )
खुद जो है घर पड़े
हमको वो घर पे बिठा लेंगे क्या

पर मुझे क्या ? मुझे क्या ? (हाँ हाँ )
मैं किसी की नहीं सुनता (हाँ हाँ )
मुझे पूरे करने अरमान घर के
और सपने जो मैं बुनता

काफी दबी पड़ी मेरे दिल में है बातें
दिल से ना निकले वो स्टूडियो की रातें
आयी गयी जाने कितनी है बरसातें
जो पहले मेरे भाई थे वो
अब भी मेरे साथ हैं येह

आँखें मिलाओगे ना
या आंखें चुराओगे हाँ (हाँ हाँ )
सबसे बनाते हो बातें
पर खुद को बना लोगे क्या

क्यूंकि मैं देता नहीं Damn
क्यूंकि मैं देता नहीं Damn
Ya, Ya

क्यूंकि मैं देता नहीं Damn
क्यूंकि मैं देता नहीं Damn
Ya, Ya

पर अब मैं देता नहीं Damn
हाँ अब मैं देता नहीं Damn
येह , येह

पर अब मैं देता नहीं Damn
हाँ अब मैं देता नहीं Damn

क्यूंकि मैं देता नहीं Damn
क्यूंकि मैं देता नहीं Damn
I Don’t Give A Damn

क्यूंकि मैं देता नहीं Damn
क्यूंकि मैं देता नहीं Damn
I Don’t Give A Damn

पर अब मैं देता नहीं Damn
हाँ अब मैं देता नहीं Damn
Yeah, Yeah
पर अब मैं देता नहीं Damn
हाँ अब मैं देता नहीं Damn

समझ नहीं पाते (समझ नहीं पाते)
मुझे ये समझ नहीं पाते
करते ये भसड़ की बातें
पर चश्में लगा के भी नज़र नहीं आते
मैं तोह देता नहीं Damn
करने में खत्म मैं लेता नहीं Time
साथ में लाया मैं ये वाली Gang
कलमकार मेरी एक आदि Fam

रखूं मैं पास
करीब जो मेरे है ख़ास
बाकी ना करता बर्दाश
गानों में छोड़ू मैं लाश
अंतिम अरदास

पैसा है पास अब मेरी ज़ुबान का
इनको समझ नहीं आता
आज जो कला है खुद ही तोह करा है
किसी का नमक नहीं खता
कहना है जो कह दो (कह दो)
मिलता नहीं चेंज से चंगो
Hater है सैकड़ों पर मैं Thankful
करूँ मैं Handle शुक्रिया Fans को
बनते है आज Fans Bro (Fans Bro)
बनते है आज Fans Bro (Fans Bro)
Rap जैसे Band हो
Muskute जाते है Bangkok

क्यूंकि मैं देता नहीं Damn
क्यूंकि मैं देता नहीं Damn
(देता नहीं Damn) (2)

हाँ अब मैं देता नहीं Damn
हाँ अब मैं देता नहीं Damn
(देता नहीं दमन)

पर अब मैं देता नहीं Damn
ना अब मैं देता नहीं Damn
Yeah, Yeah

क्यूंकि मैं देता नहीं Damn
क्यूंकि मैं देता नहीं Damn
I Don’t Give A दमन (2)

पर अब मैं देता नहीं Damn
ना अब मैं देता नहीं Damn
Yeah, Yeah(2)

घर पे लम्बी गाडी
घर पे बक्से में है Roli
रहता अपने Trip में
पर मैं खाता नहीं Mauli
Studio है घर में
Office 200 मीटर दूर
बोली मेरी मीठी
पर मैं हाथों से मज़दूर

ना ना (ना ना)
मेरे आगे ना दोरे चला
ना ना (ना ना)
ले ले ये फ्री की सलाह
हाँ हाँ (हाँ हाँ)
मानेगा मेरी कहा
हाँ हाँ सबको भुला के
जा दुश्मन को गले लगा

Being An Artist, Being Me
That Was My Best Excuse For Being Crazy

Written by : Raftaar Ft. KR$NA

Damn Lyrics In Hindi
Artist
Raftaar Ft. KR$NA
Lyricist
Raftaar Ft. KR$NA
Music
Raftaar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *