दिया है तूने नफ़ीस तोहफा निरंकारी भजन लिरिक्स: दिया है तूने नफ़ीस तोहफा कदर करें हम हमें कदर दे भजन Babu Geetkar Ji द्वारा लिखा गया है. जबकि Diya Hai Tune Nafeez Toufa (Mehfil-E-Ruhaniyat 1st Episode) को Maghar Ali Ji ने गाया है. इस भजन का संगीत Dr. Vinod Gandharv Ji द्वारा कंपोज़ किया गया है.
Table of Contents
दिया है तूने नफ़ीस तोहफा भजन
निरंकारी भजन | दिया है तूने नफ़ीस तोहफा |
सिंगर | Maghar Ali Ji |
लिरिक्स | Babu Geetkar Ji |
संगीत | Dr. Vinod Gandharv Ji |
एल्बम | Mehfil-E-Ruhaniyat – 1st Episode |
दिया है तूने नफ़ीस तोहफा निरंकारी भजन लिरिक्स
दिया है तूने नफ़ीस तोहफा
कदर करें हम हमें कदर दे
समझ सके हम तुझे ख़ुदाया
हमारी नजरों को वो नजर दे
नजर अगर जाए मेरे मौला
तो जाए अपनी ही खामियों पर
ना अवगुणों पर निगाह डालें
तेरे सरोवर के हंस होकर
चुनें हमेशा गुणों के मोती
तू ऐसा परवर दिगार वर दे
दिया है तूने नफ़ीस तोहफा
कदर करें हम हमें कदर दे
समझ सके हम तुझे ख़ुदाया
हमारी नजरों को वो नजर दे
कही हैं ऊंची से ऊंची बातें
जो कह गए है वो जिंदगी दे
ना बू हो जिसमे गरज़ की कोई
तू बंदा परवर वो बंदगी दे
हम अपनी मर्ज़ी से कुछ करे ना
तू जैसा चाहता है वैसा कर दे
दिया है तूने नफ़ीस तोहफा
कदर करें हम हमें कदर दे
समझ सके हम तुझे ख़ुदाया
हमारी नजरों को वो नजर दे
हो तन में ताक़त हो मन में उल्फत
हो धन जो सेवा के काम आए
मगर बेहक जाऊं जिसको पीकर
कभी ना लब तक वो जाम आए
रहे क्यों पीछे ऐ मेरे दाता
तू आप रहमत हमे अगर दे
दिया है तूने नफ़ीस तोहफा
कदर करें हम हमें कदर दे
समझ सके हम तुझे ख़ुदाया
हमारी नजरों को वो नजर दे
हुजूर माता जी मेहर करना
वचन तुम्हारे बसाए मन में
तुम्हारे कदमों की धूल बनकर
रहें तुम्हारे ही इस चमन में
फैलाए झोली खड़ा है ‘बाबू’
ऐ मेरे सतगुर तू झोली भर दे
दिया है तूने नफ़ीस तोहफा
कदर करें हम हमें कदर दे
समझ सके हम तुझे ख़ुदाया
हमारी नजरों को वो नजर दे