Fikar Lyrics In Hindi – Roshan Prince द्वारा गाया गया है. Roshan Prince ने Fikar Song Lyrics लिखे हैं. इस गाने का संगीत Millind Gaba द्वारा दिया गया है.
Fikar Lyrics In Hindi
मेरी किताब-ऐ-इश्क़ में इक ज़िक्र है तेरा
मेरी किताब-ऐ-इश्क़ में इक ज़िक्र है तेरा
ना जाने दिल में अभी भी क्यूँ फ़िक्र है तेरा
ना जाने दिल में अभी भी क्यूँ फ़िक्र है तेरा
ये भी सच है के अब कभी ना आएँगे वो दिन
ये भी सच है जी ना पाउँगा आखिर तुम बिन
कभी इक बार में उन लम्हों को जी पाऊं
तेरे पहलु में रख के सर जो मिलता था सुकूं
मेरी किताब-ऐ-इश्क़ में इक ज़िक्र है तेरा…
मेरी बातों पे मुस्कुराना वो तेरा अक्सर
कभी किसी गम में डूब जाना वो तेरा अक़्सर
वो तेरा दूर से मिलने आना है याद मुझे
मेरी बाँहों में सिमट जाना है याद मुझे
मेरी किताब-ऐ-इश्क़ में इक ज़िक्र है तेरा…
तू मेरे सामने जो नज़रें झुकाया करती थी
दिल की कोई बात बोल भी ना पाया करती थी
वो तेरी आंख से छलका आँसू जो मेने रोका था
रोते रोते तेरा हँसना हसींन धोखा था
मेरी किताब-ऐ-इश्क़ में इक ज़िक्र है तेरा…
फिर इक सुबह तेरा मुझसे वो दूर हो जाना
देखते देखते किसी धुंध में वो खो जाना
मेरी गलतियां तो बतादे तू ख़ुदा के लिए
माफियां मांगता हूँ अब भी जिस ख़ता के लिए
मेरी किताब-ऐ-इश्क़ में इक ज़िक्र है तेरा…
Written By : Roshan Prince
Roshan Prince
Lyricist
Roshan Prince
Music
Millind Gaba