Gal Sun Lyrics In Hindi – Jaz Dhami

Gal Sun Lyrics In Hindi

Gal Sun Song Credits :

SongGal Sun
SingerJaz Dhami
LyricsIlam
MusicThe Kidd

Gal Sun Lyrics In Hindi – Jaz Dhami द्वारा गाया गया है. Ilam द्वारा Gal Sun Song Lyrics लिखे गये हैं. The Kidd द्वारा इस गाने का म्यूजिक दिया गया है.

Gal Sun Lyrics In Hindi

गल सुन जाईं जा
एह मुझे बतायीं जा
क्या है मेरे दिल का कसूर
इश्क़ दा बुलावां तू
मेरा परछावां तू
अखियों से फिर क्यों है दूर

हो कह ले तू जो भी है कहना
बहने दे झील से नैना
लग मेरे सीने से तू रो ले
हो यारा मुझे अपनी लकीरों में पिरो ले

मैंने दर पे तेरे
लाखों सजदे किये
सिर्फ उसके लिए रब्बा
जिसको दिल देदिया
कोई उसके बिना
जींद कैसे जिए ओह रब्बा

तू मेरा सहारा है, तू ही मेरा साथी
बाकी सब भरम है दिल जानियाँ
तू मेरा सहारा है, तू ही मेरा साथी
बाकी सब भरम है दिल जानियाँ

सांस अभी बाकी है, जान अभी बाकी
तेरा ही करम है दिल जानियाँ

हाथ से मैं तेरे गिर जावां जो रे
हो जाना मैं तां चूर चूर
जे तू रूठ जाए, जे तू छूट जाए
मर जाना मैं तां ज़रूर

हो कह ले तू जो भी है कहना
बहने दे झील से नैना
लग मेरे सीने से तू रो ले
हो यारा मुझे अपनी लकीरों में पिरो ले

मैंने दर पे तेरे
लाखों सजदे किये
सिर्फ उसके लिए रब्बा
जिसको दिल दे दिया
कोई उसके बिना
जींद कैसे जिए ओह रब्बा

गल सुन जाईं जा
एह मुझे बतायीं जा

कह ले तू जो भी है कहना
बहने दे झील से नैना
लग मेरे सीने से तू रो ले
हो यारा मुझे अपनी लकीरों में पिरो ले

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *