Gustakhiyaan Lyrics In Hindi – Raghav Chaitanya और Ritrisha Sarma द्वारा गाया गया है. Kishore Kaushal द्वारा गाने के Gustakhiyaan Song Lyrics लिखे गए हैं. इस गाने का म्यूजिक Anurag Saikia ने दिया है.
Gustakhiyaan Lyrics In Hindi
तेरे बारे में सोचते दिन है जाता निकल
बदली बदली सी क्यूँ ये है
फितरते आजकल
दिल में मेरे तू घर कर गया
खाली था जो वो भर गया
गुस्ताख़ियां होने दे
मनमानियां होने दे
गुस्ताख़ियां होने दे
मनमानियां होने दे
ये डूबे डूबे से जो लम्हात हैं
ये भीगे भीगे से जो जज़्बात हैं (2)
ye इश्क़ ये चाहत करें इबादत
बनगयी बातों का
दिल में मेरे तू घर करगया
बे-रंग थी तू रंग गया
गुस्ताख़ियां
मनमानियां
गुस्ताख़ियां होने दे
मनमानियां होने दे (२)
कैसे ये जो चुप सी थी कुछ बातें हाँ
सुनलिया तूने सब बिन कहे बोले ना
हाय…
गुस्ताख़ियां होने दे
मनमानियां होने दे
गुस्ताख़ियां होने दे
मनमानियां होने दे
Written By: Kaushal Kishore
Gustakhiyaan
Singer
Raghav Chaitanya & Ritrisha Sarma
Lyricist
Kaushal Kishore
Music
Anurag Saikia