Jaane De Lyrics In Hindi – B Praak द्वारा गाया गया है. Manoj Muntashir ने Jaane De Song Lyrics लिखे हैं. Rochak Kohli द्वारा इस गाने का Music दिया गया है.
Jaane De Lyrics In Hindi
जाने दे ये भी जाने दे
दर्द को थोड़ा सा मुस्कुराने दे
जाने दे ये भी जाने दे
दर्द को थोड़ा सा मुस्कुराने दे
जाने दे ये भी जाने दे
यादों को ना और दिल दुखाने दे
बड़ी देर से नहीं सोये
रोये रोये नैनों को ज़रा नींद आने दे
जाने दे ये भी जाने दे
ओ तेरे मेरी जो कहानी थी ना
कागज़ों पे लिख नहीं पाए हम
याद नहीं एक दूसरे को
किस मोड़ पे छोड़ आये हम
वो जो होना था नहीं हुआ
धुआँ धुआँ सा है दिल इसे जल जाने दे
जाने दे ये भी जाने दे
खलिश है इसे गुज़र जाने दे
जाने दे ये भी जाने दे
ज़हर है इसे उतर जाने दे
जाने दे , जाने दे
जाने दे , जाने दे
ये दूरियां जो खींची है
खामोशियाँ जो चीखती है
दुश्मनी जो है रौशनी से
ये बेदिली जो ज़िन्दगी से
अब तोह इन्हे जाने दे
जाने दे, जाने दे
जाने दे
jaane De
Singer
B Praak
lyricist
Manoj Muntashir
Music
Rochak Kohli