Khair Ki Jholi Lyrics In Hindi – Lakhwinder Wadali, Mannat Noor

Khair Ki Jholi Lyrics In Hindi

Khair Ki Jholi Lyrics In HindiLakhwinder Wadali और Mannat Noor द्वारा गाया गया है. Arafat Mehmood ने Khair Ki Jholi Song Lyrics लिखे हैं. Gurmeet Singh द्वारा इस गाने का Music दिया गया है.

Khair Ki Jholi Lyrics In Hindi

होने लगा है यारा दिल को यक़ीं
तेरे इश्क़ के जैसी चीज़ नहीं
होने लगा है यारा दिल को यक़ीं
तेरे इश्क़ के जैसी चीज़ नहीं

चैन मिलेगा सारी उम्र
बे-सब्री को आये सबर
जो हो सके तो अपना प्यार डाल दे

ख़ैर की झोली मेरा यार डाल दे
ख़ैर की झोली मेरा यार डाल दे
ख़ैर की झोली मेरा यार डाल दे
ख़ैर की झोली मेरा यार डाल दे

तेरी नज़र का नूर है शायद
जिसने मुझे रौशन कर डाला
तेरी नज़र का नूर है शायद
जिसने मुझे रौशन कर डाला

ख़ुद मैं था मैं खाली खाली
तेरी तड़प ने तड़प ने भर डाला

ऐसा हुआ है तेरा असर
तुझसे हटे ना मेरी नज़र

मांगू मैं इतना ही यारा
उतरे ना चढ़ के दोबारा
तू आशिक़ी का वो खुमार डाल दे

ख़ैर की झोली मेरा यार डाल दे
ख़ैर की झोली मेरा यार डाल दे
ख़ैर की झोली मेरा यार डाल दे
ख़ैर की झोली मेरा यार डाल दे

इश्क़ तेरे ने रंग दिए हैं
मेरे दिल के मौसम सारे
आँखों की देहलीज़ पे ला के
तेरे नाम के ख़ाब उतारे

इश्क़ तेरे ने रंग दिए हैं
मेरे दिल के मौसम सारे
आँखों की देहलीज़ पे ला के
तेरे नाम के ख़ाब उतारे

दिल ने है दामन पसारा
बस एक तुझको पुकारा
अपनी मोहब्बत इक बार डाल दे

ख़ैर की झोली मेरा यार डाल दे
ख़ैर की झोली मेरा यार डाल दे
ख़ैर की झोली मेरा यार डाल दे
ख़ैर की झोली मेरा यार डाल दे

Khair Ki Jholi Lyrics In Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *