X

Mazaa Lyrics In Hindi – B Praak

Mazaa Lyrics In HindiB Praak द्वारा गाया गया है. Jaani ने Mazaa Song Lyrics लिखे हैं. Arvindr Khaira द्वारा इस गाने का Music दिया गया है.

 

Mazaa Lyrics In Hindi

 

 

मैं ग़ैरों की बाँहों में
देखा है सो के
सच बताएं मज़ा आ गया

तू तू है मेरी जां
कोई तुझ सा कही ना
ये उनकी जो खुशबू समझा गया

मैं ग़ैरों की बाँहों में
देखा है सो के
सच बताएं मज़ा आ गया

तू तू है मेरी जां
कोई तुझ सा कही ना
ये उनकी जो खुशबू समझा गया

भटक गए थे हम एक शाम को
किया है ख़राब
ख़राब तेरे नाम को

क्यों दिल तेरा तोड़ा
ये पूछने हमसे सपने में
कल तो ख़ुदा आ गया

मैं ग़ैरों की बाँहों में
देखा है सो के
सच बताएं मज़ा आ गया

तू तू है मेरी जां
कोई तुझ सा कही ना
ये उनकी जो खुशबू समझा गया

दरिया ये दरिया दरिया ना होता
ना होता जो इसका किनारा
अकल ठिकाने आयी हमारी
तुमसे बिछड़ कर ओ यारा

दरिया ये दरिया दरिया ना होता
ना होता जो इसका किनारा
अकल ठिकाने आयी हमारी
तुमसे बिछड़ कर ओ यारा

रात को निकला था तेरी गली से
ठोकर मैं खा कर सुबह आ गया

मैं ग़ैरों की बाँहों में
देखा है सो के
सच बताएं मज़ा आ गया

तू तू है मेरी जां
कोई तुझ सा कही ना
ये उनकी जो खुशबू समझा गया

ये आखरी गलती थी आखरी मौका
दे देना मुझ को तू साकी
अब तेरे पैरों में काटेंगे यारा
जितनी भी ज़िन्दगी है बाकी

ये आखरी गलती थी आखरी मौका
दे देना मुझ को तू साकी
अब तेरे पैरों में काटेंगे यारा
जितनी भी ज़िन्दगी है बाकी

हो जानी के अंदर जो जानी आवारा था
जानी वो खुद ही जला आ गया

मैं ग़ैरों की बाँहों में
देखा है सो के
सच बताएं मज़ा आ गया

तू तू है मेरी जां
कोई तुझ सा कही ना
ये उनकी जो खुशबू समझा गया

 

 

Song
Mazaa
Singer
B Praak
Lyricist
Jaani
Music
Arvindr Khaira

 

Sara Din Lyrical Video – Hairat Aulakh

Ranjit: