Meri Aashiqui Lyrics In Hindi – Jubin Nautiyal

Meri Aashiqui Lyrics In Hindi – Jubin Nautiyal द्वारा गाया गया है. Rashmi Virag ने Meri Aashiqui Song Lyrics लिखे हैं. इस गाने का Music Rochak Kohli ने Compose किया है.

Meri Aashiqui Lyrics In Hindi

बारिशें आगयी और चली भी गयी
कोई दिल मैं सिवा तेरे आया नहीं
जब भी सज़दा किया नाम तेरा लिया
भूल जाना तुझे हमको आया नहीं

दिल तो है पर जाने क्यूँ
धड़का नहीं है कब से

ये दुआ है मेरी रब्ब से
ये दुआ है मेरी रब्ब से
तुझे आशिक़ों मैं सबसे
मेरी आशिकी पसंद आये
मेरी आशिकी पसंद आये

ये दुआ है मेरी रब्ब से
ये दुआ है मेरी रब्ब से
तुझे आशिक़ों मैं सबसे
मेरी आशिकी पसंद आये
मेरी आशिकी पसंद आये

तुम ही अब कुछ कहो
सुलझाऊँ कैसे ये मुश्किल
तुम ही अब कुछ कहो
सुलझाऊँ कैसे ये मुश्किल

झूट बोलके ही रख लो ना
तुम मेरा ये दिल
चाहो तो तोड़ देना
टूटा ही नहीं ये कब से

ये दुआ है मेरी रब्ब से
ये दुआ है मेरी रब्ब से
तुझे आशिक़ों मैं सबसे
मेरी आशिकी पसंद आये
मेरी आशिकी पसंद आये

क़तरा क़तरा जी रहा हूँ
लम्हा लम्हा मर रहा हूँ
कैसे खुद को मैं सम्भालूं तू बता
तेरे बिन है सुना सुना मेरे दिल का कोना कोना

तू क्या जाने कैसे इतने दिन जिया
कैसे दिल को
कैसे दिल को मैं मनाऊं
नाराज़ पड़ा है कब से

ये दुआ है मेरी रब्ब से
ये दुआ है मेरी रब्ब से
तुझे आशिक़ों मैं सबसे
मेरी आशिकी पसंद आये
मेरी आशिकी पसंद आये

Written By: Rashmi Virag

Meri Aashiqui Lyrics In Hindi
Singer
Jubin Nautiyal
Lyricist
Rashmi Virag
Music
Rochak Kohli
Label
T-Series

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *