Mirage Lyrics in Hindi – Dino James द्वारा गाया गया है. Dino James ने Mirage Song Lyrics लिखे हैं. Chef Solow द्वारा इस गाने का Music दिया गया है.
Table of Contents
Mirage Lyrics In Hindi
खाली खाली खाली खाली खाली ऐ सब
सोचा मिलेंगी जब खुशियाँ
जब पहुंचूंगा मैं पीक पे
भागा चला जा रहा है
तू इसी बस उम्मीद पे
देख ही नहीं पा रहा है सारी
चीजों को तू ठीक से
है काफी बड़ी मिस्टेक
ये सभी साली ट्रिक्स हैं
sad था तू जब थे खाली 10 रुपे जेब में
आज लाखों में कमा रहा है
फिर बी स्ट्रेस तेरा सेम है
नए बड़े challenges और नए बड़े aim है
यही धोका दुनिया चलाती है
यही सारा गेम है
कोई तेरे आगे नहीं
और कोई भी तेरे पीछे नहीं
तू किसी के ऊपर नहीं
और कोई भी तेरे निचे नहीं
comparison से भैय्या
बस बढ़ती है बेचैनी
तू फल तोड़ने चला है
जो बीज तूने सींचे नहीं
फ़ोकट में तू परेशान है
फोकट में तू भागे आगे
बढ़ना तो जरुरी है पर
मज़े ले तू राह के
सुन मंज़िल जैसा कुछ भी नहीं
बस आते रहेंगे नाके
सब दिया तुझे रब्ब ने
और तू बगल में झाकेँ
तुझे कभी न पता चलेगा
बस तू चला चलेगा
जब तक हो न जाये राख़
सारा दिन बस रेस करे
जाने किसे chase करे
end में यही कहेगा FU*K
सही ज़िन्दगी को छेड़ के
बस लालचें घुसेड़ के
निकला है सफर पे आज
तू चले संग भेड़ के
उजाले है अँधेरे के
ये सब सारा है छोटे मिराज
है मिराज
है सारा ये मिराज
तुझे खींचे जाये पास
दिल को बेहलाये रे
प्यास
ओर बढ़ती तेरी प्यास
कर पानी की तालाश
पर मिल ना पाए रे
जो भी चाहा पा के शांत होगा तू
इसकी क्या guarantyहै
ओर जो मिला वो रहेगा
है क्या इसकी कोई warranty
तो रुक और take a break
और छोटे ऑंखें खोल के देख
सपने जो देखे थे तूने
वो तू जी रहा है currently
जाने तू क्या पाने चला
हाथों का सब छोड़ के
मज़े तू ले फल के
जो लाया है तू तोड़ के
यही तेरा आज है
ओर इसी में सारा स्वाद है
वो भी तेरे होंगे
फ़िलहाल हैं वो किसी ओर के
money can buy everything
और हर एक बड़ी चीज़
घर में mercedes और touchwood
बैंक अकाउंट हैं 30
फिर भी परेशान है
और भागे पीछे मल के तू विक्स
जो भी चाहा वो मिला बस
मिला नहीं mental peace
पहले खुश रहता था
कहे रब्ब की सब मेहर ऐ
फिर इंस्टाग्राम में जाके करता
हैप्पीनेस compare ऐ
अब टूटी सारी नींदे
और टुटा सारा धैर्य
अब बोले जग unfair है
ये राज़ को तू ना जाने
तभी ज़िन्दगी है बेक़ाबू
तुझे अपनी ओर खिंचेगी
कुछ इस तरह कहे जादू
तू दर-बदर ही भटकेगा
ओर सब पड़ा है तेरे बाजू
जो है बे-ख़बर है वो परेशां
जो समझ गया बना साधू
है मिराज
है सारा ये मिराज
तुझे खींचे जाये पास
दिल को बेहलाये रे
प्यास
और बढ़ती तेरी प्यास
कर पानी की तालाश
पर मिल ना पाए रे
खाली खाली खाली खाली खाली ऐ सब
जाली जाली जाली जाली जाली ऐ सब
Written By Dino James