Number Likh Lyrics In Hindi – Tony Kakkar द्वारा गाया गया है. Tony Kakkar ने Number Likh Song Lyrics लिखे हैं और इस गाने का म्यूजिक भी दिया है. Featuring : Nikki Tamboli
Table of Contents
Number Likh Lyrics In Hindi
लड़की शहर में नई हो
सुंदर हो क्यूट लग रही हो
वैसे सिंगल हूँ दिल का भी अच्छा
क्या हस्बैंड ढूंढ रही हो
कुछ भी कराना हो हमसे कहना
यहां के डॉन हैं हम
नम्बर लिख 98971 उसके आगे
डम डीका डम डम डम
क्यूंकि अंग्रेजी आती है कम
तेरे प्यार पे शुरू तेरे प्यार पे ख़तम
नम्बर लिख 98971 उसके आगे
डम डीका डम डम डम
क्यूंकि अंग्रेजी आती है कम
तेरे प्यार पे शुरू तेरे प्यार पे ख़तम
तू लड़की लगती है बोंगफ़ोन
करे कहती हेल्लो कौन
तू लड़की लगती है बोंगफ़ोन
करे कहती हेल्लो कौन
हेल्लो कौन, हेल्लो हम बोल रहें
हेल्लो कौन, हेल्लो हम बोल रहें
तू लड़की लगती है बोंगफ़ोन
करे कहती हेल्लो कौन
मैनें बोला हम हैं यहां के डॉन
तेरे लिये 24 घंटे फ़ोन मेरा ऑन
कुछ तो काम तुम्हें भी होगा
ऐसे नहीं आयी बन ठन
नम्बर लिख 98971 उसके आगे
डम डीका डम डम डम
क्यूंकि अंग्रेजी आती है कम
तेरे प्यार पे शुरू तेरे प्यार पे ख़तम
नम्बर लिख 98971 उसके आगे
डम डीका डम डम डम
क्यूंकि अंग्रेजी आती है कम
तेरे प्यार पे शुरू तेरे प्यार पे ख़तम
लैला लैला लैला लैला
टोनी कक्कर आशिक़ पहला
खोल के बैठा है अम्ब्रेला
तुझको छाँव लगे जो गर्मी हो
गोआ वाले बीच चलेंगे
धीमें धीमें बूटी शेक करेंगे
घर पे लूडो भी खेलेंगे
कोला कोला पियें जो गर्मी हो
तुमने तो शुरुआत करी है
मुझे करने दो ख़तम
नम्बर लिख 98971 उसके आगे
डम डीका डम डम डम
क्यूंकि अंग्रेजी आती है कम
तेरे प्यार पे शुरू तेरे प्यार पे ख़तम
नम्बर लिख 98971 उसके आगे
डम डीका डम डम डम
क्यूंकि अंग्रेजी आती है कम
तेरे प्यार पे शुरू तेरे प्यार पे ख़तम
हेल्लो कौन, हेल्लो हम बोल रहें
हेल्लो कौन, हेल्लो हम बोल रहें
हेल्लो कौन, हेल्लो हम बोल रहें
हेल्लो कौन, हेल्लो हम बोल रहें…