Peene Lage Ho Lyrics In Hindi – Rohanpreet Singh द्वारा गाया गया है. Kirat Gill ने Peene Lage Ho Song Lyrics लिखे हैं. Rajat Nagpal द्वारा इस गाने का म्यूजिक दिया गया है. Actress : Jasmine Bhasin
Peene Lage Ho Lyrics In Hindi
मैंने तुझे मुझे हमेशा से
इक ही था कहा
तूने मुझे छोड़ा सिर्फ कह कर
मैं तेरा नहीं
कभी जोड़ा कभी तोड़ा
तेरे ही हिसाबों से
मैंने आँखों से ता उम्र
तुझको था गिराया नहीं
नफ़रत थी मेरे पीने से
मैंने सुना महफ़िल में उनकी
अब पीने लगे हो
अब पीने लगे हो
अब पीने लगे हो
कैसे हो आज कल
मुझे छोड़ कर मैंने सुना
जीने लगे हो
हाँ जीने लगे हो
हाँ जीने लगे हो
कैसे हो आज कल
मुझे छोड़ कर मैंने सुना
जीने लगे हो
हाँ जीने लगे हो
हाँ जीने लगे हो
सागर में रहते हो
कश्ती को क्या देखोगे
पैरों के निचे रहती
जो हस्ती को क्या देखोगे
मैं तुमको तुम मुझको
अब और नहीं क्यों देख रहे
छीटें जो बदनाम करे
वोह और नहीं क्यों फेंक रहे
मेरा दिल रुक्क़ चूका जो
कैसे सुनोगे तुम
के सीने लगे हो
हाँ सीने लगे हो
सीने लगे हो
कैसे हो आज कल
मुझे छोड़ कर मैंने सुना
जीने लगे हो
हाँ जीने लगे हो
हाँ जीने लगे हो
देखो लोगों देखो
हमारी क्या हैसियत थी
दो आंसू दे ना सके
उनके हाय यार की मईयत थी
दो आंसू दे ना सके
उनके हाय यार की मईयत थी
मेरी बाहों से उनकी
बाहों तक सफर था कैसा
आँखों से बोलते हो जो
झूठों का असर था कैसा
रातों में किसको तुम
अब अक्सर मिलने जाते हो
कमरे में बंद करके
अब कौन सी करते बातें हो
चलो देदी फ़ुरसतें किरात ने
क्यों उसकी साँसों के दिन
गिणने लगे हो
हो गिणने लगे हो
हाँ गिणने लगे हो
कैसे हो आज कल
मुझे छोड़ कर मैंने सुना
जीने लगे हो
हाँ जीने लगे हो
हाँ जीने लगे हो
कैसे हो आज कल
मुझे छोड़ कर मैंने सुना
जीने लगे हो
हाँ जीने लगे हो
हाँ जीने लगे हो
तुमको हमसे प्यार नहीं
दिल के यह भरम निकले
बस एक ख्वाइश पूरी हुई
तेरी बाहों में दम निकले
क्यों मजबूरियां छुपाई तुमने
क्यों होठों को सीने लगे
हमने तो तेरे ग़म में पी
तुम किस ख़ुशी में पीने लगे
तुम किस ख़ुशी में पीने लगे
Peene Lage Ho
Singer
Rohanpreet Singh
Lyricist
Kiart Gill
Music
Rajat Nagpal
Actress
Jasmine Bhasin