Satane Lage Ho Lyrics In Hindi – Ninja द्वारा गाया गया है. Karam ने Satane Lage Ho Song Lyrics लिखे हैं. Gurav Dev और Kartik Dev द्वारा इस गाने का Music दिया गया है. Featuring – Ruhi Singh
Satane Lage Ho Lyrics In Hindi
बड़ा सताने लगे हो
बड़ा सताने लगे हो
मुझे रुलाने लगे हो
करते कुछ भी नहीं
जताने लगे हो
रोज़ रोज़ रोये हैं बिन आंसुओं के
कहते हैं वो कुछ सहा ही नहीं
प्यार कम हो गया या रहा ही नहीं
मैंने सब कह दिया तुमने सुना भी नहीं
आँखों से आँखें मिला कर वो बोले
झूठ थे वो झूठ जो भी बोले हंस के
दिल को दिलासे दिए मैंने काफी
सुधर जायेंगे वो ना रहे बस में
साथ हो तुम मेरे फिर भी लगने लगा है
के साथ में मेरे कोई रहा ही नहीं
प्यार कम हो गया या रहा ही नहीं
मैंने सब कह दिया तुमने सुना भी नहीं
प्यार कम हो गया या रहा ही नहीं
मैंने सब कह दिया तुमने सुना भी नहीं
तुमने सुना भी नहीं
वो थी हक़ीक़त या ये सच है तेरा
टूट कर कभी तूने चाहा था मुझे
कैसे वो भूले वो चाहत की बातें
रूठने पे मेरे मनाया था मुझे
इश्क़ इतना था हम दोनों के दरमियाँ
किसी और का करम मैंने चुना ही नहीं
प्यार कम हो गया या रहा ही नहीं
मैंने सब कह दिया तुमने सुना भी नहीं
प्यार कम हो गया या रहा ही नहीं
मैंने सब कह दिया तुमने सुना भी नहीं
खुद को वफ़ादार
मुझे बेवफा बताते फिर रहे हो
क्यों मुझे इतना सताते फिर रहे हो
पूरे का पूरा आज़मा लिया है
फिर भी दिल नहीं भरा
जो अब मेरा सबर आज़माते फिर रहे हो
Satane Lage Ho
Singer
Ninja
Lyricist
Karam
Music
Gaurav Dev And Kartik Dev
Featuring – Ruhi Singh
Lost Love Lyrical Video – Prem Dhillon