Shanti Lyrics In Hindi – Millind Gaba द्वारा गाया गया है और इस गाने (Song) के Lyrics भी लिखे हैं. इस गाने का Rap Asli Gold और Millind Gaba ने लिखा है. Millind Gaba द्वारा ही इस गाने का Music दिया गया है. Featuring : Nikki Tamboli
Shanti Lyrics In Hindi
तू मांगती नहीं कुछ जानती नहीं
तेरे बिना मेरी ज़िन्दगी में शांति नहीं
तू मांगती नहीं कुछ जानती नहीं
तेरे बिना मेरी ज़िन्दगी में शांति नहीं
पिछले साल तुझे दे बैठा दिल में
तेरे सिवा बोल किसके भरूं बिल में
पिछले साल तुझे दे बैठा दिल में
तेरे सिवा बोल किसके भरूं बिल
तू मांगती नहीं कुछ जानती नहीं
तेरे बिना मेरी ज़िन्दगी में शांति नहीं
तू मांगती नहीं कुछ जानती नहीं
तेरे बिना मेरी ज़िन्दगी में शांति नहीं
शुशी कहने वाली वो शुशील सुन्दर छोरी
साउथ एक्स से आती है
इसकी उम्र तो है कुछ ओर
पर कुछ ओर बताती है
पहले ड्रिंक मांगती है
फिर ये मिंट मंगाती है
जब ये मेक उप करती है न
मास्क नहीं लगाती है
हो तुझपे Essay मैं लिख दूँ Essay
तू है Angel धरती पे आयी कैसे
ओह महंगी मंहगी तेरी ड्रेसें
तू चिंता मत कर
मेरे कोल बथेरे पैसे
तेरी क़सम तुझे कभी मैं रोने नहीं दूंगा
बर्तन झाड़ू कपड़े शपड़े धोने नहीं दूंगा
तुम मुझे भूल जाओ जानेमन
ये कभी होने नहीं दूंगा
बेबी इतना प्यार करूँगा
चैन से सोने नहीं दूंगा
सारी कुड़ियां नु दिल विचों कड्ड दां
आजा बेहजा बेबी तैनू घरे छड्ड दां
सारी कुड़ियां नु दिल विचों कड्ड दां
आजा बेहजा बेबी तैनू घरे छड्ड दां
पिछले साल तुझे दे बैठा दिल में
तेरे सिवा बोल किसके भरूं बिल में
पिछले साल तुझे दे बैठा दिल में
तेरे सिवा बोल किसके भरूं बिल
तू मांगती नहीं कुछ जानती नहीं
तेरे बिना मेरी ज़िन्दगी में शांति नहीं
तू मांगती नहीं कुछ जानती नहीं
तेरे बिना मेरी ज़िन्दगी में शांति नहीं