Shikayat Lyrics In Hindi – Ved Sharma द्वारा गाया गया है. Haarsh Limbachiyaa ने Shikayat Song Lyrics लिखे हैं. Ved Sharma द्वारा इस गाने का Music दिया गया है. Starring – Prince Narula और Yuvika Chaudhary.
Shikayat Lyrics In Hindi
बस ख़ुदा से है इतनी शिकायत
क्यूँ मेरा तू हुआ ही नहीं
कुछ लम्हों की मांगी थी मोहलत
क्यूँ तू मेरा हुआ ही नहीं
हाँ मैं मांगू इजाज़त
हाँ करके बगावत
तू मेरा हुआ ही नहीं
मैंने मांगी थी तुझसे वो साँसे
जिनमे बसती हैं साँसे मेरी
बस ख़ुदा से है इतनी शिकायत
क्यूँ मेरा तू हुआ ही नहीं
मुझे गर तेरी याद आये
कैसे किसे हम बताएं हाँ
जी कर भी कैसे जियूं मैं
हक़ में नहीं ये हवाएं
फैसले फैसलों की वजह थे
इश्क़ कामिल हुआ ही नहीं
बस ख़ुदा से है इतनी शिकायत
क्यूँ मेरा तू हुआ ही नहीं
मेरा मर्ज़ तू है दवा भी
में हु ये रातें गवाह भी हाँ
जिन रास्तों में ख़ुदा ना
मुझको मिला तू वहां भी
बस ख़ुदा से है इतनी शिकायत
क्यूँ मेरा तू हुआ ही नहीं
Written By : Haarsh Limbachiyaa
Ved Sharma
Lyricist
Haarsh Limbachiyaa
Music
Ved Sharma