Tohmat Lyrics In Hindi – Shipra Goyal द्वारा गाया गया है. Nirmaan ने Tohmat Song Lyrics लिखे हैं. Enzo द्वारा इस गाने का म्यूजिक दिया गया है. Starring : Gauahar Khan
Table of Contents
Tohmat Lyrics In Hindi
हम घूम रहे हैं
हां झूम रहे हैं
हम घूम रहे हैं
हां झूम रहे हैं
हम दुनियां वालों से
तोहमत लगवा के घूम रहे हैं
बनकर अनजान हम
अपनी मस्ती में झूम रहे हैं
हम दुनियां वालों से
तोहमत लगवा के घूम रहे हैं
पर हम अनजान हैं
अपनी मस्ती में झूम रहे हैं
की करां जे नाल ओहदे
इश्क़ एन्ना हो गया
कोई फ़र्क़ नहीं पैदा
निर्मान बेवफ़ा हो गया
उनकी वजह से हम
मशहूर होके घूम रहे हैं
हम दुनियां वालों से
तोहमत लगवा के घूम रहे हैं
बनकर अनजान हम
अपनी मस्ती में झूम रहे हैं
हम घूम रहे हैं
हां झूम रहे हैं
हम घूम रहे हैं
हां झूम रहे हैं
इक्क काम करो एहसान करो
मेरा भी इक्क जाम भरो
जितना मुझको कर सकते हो
उतना तुम बदनाम करो
एलान करो शरेआम करो
इक्क जारी फ़रमान करो
मेरा जीना मुश्किल कर
उसका जीना आसान करो
इलज़ाम मेरे ते लाके
ओह बेगुनाह हो गया
सारा ज़माना ओहदी
गल्ल दा गवाह हो गया
उनकी वजह से कोहिनूर
होके घूम रहे हैं
हम दुनियां वालों से
तोहमत लगवा के घूम रहे हैं
बनकर अनजान हम
अपनी मस्ती में झूम रहे हैं
हमने भी अपनी सफाई के लिए
ना कोई दलील दिया
उसने अपने मोहल्ले में बुलाकर
हमे ज़लील किया
उसका ये रोज़ का काम हैं
फैलाना झूठी अफवाएं
उसने पहले ही खरीद लिया
जो हमने था वक़ील किया
हम प्यार में लूटने का
दस्तूर होके घूम रहे हैं
हम घूम रहे हैं
हां झूम रहे हैं
हम घूम रहे हैं
हां झूम रहे हैं